Sonia Jadhav

Add To collaction

डांसिंग कपल - ए लव स्टोरी भाग 17

भाग 17
मुम्बई एयरपोर्ट के बाहर अमर का दोस्त अजय इंतज़ार कर रहा होता है। वो दोनों को उनके नये घर ले जाता है। एक कॉपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में पहले माले पर उनका रूम होता है। वो खाने के लिए वड़ा पाव दे जाता है और कहता है 8 बजे टिफ़िन वाली खाने का डिब्बा दे जायेगी, तुम लोग खा लेना। इतना कहकर वो चला जाता है।

तारा….यह अजय इतनी जल्दी में क्यों था?
अमर….ये मुम्बई है तारा, यहाँ लोगों को समय से भी तेज़ भागना पड़ता है तब जाकर दो रोटी का गुजारा होता है।
तारा….फिर तो अपनी दिल्ली ही अच्छी है।
अमर…. हा-हा, दिल्ली भूल जाओ अब।

कमरा छोटा होता है एक डिब्बे के साइज जितना, उसी में जरा सा किचन और एक ही साथ टॉयलेट-बाथरूम होता है।
किचन में गैस होती है और पेपर प्लेट्स और प्लास्टिक के गिलास रखे होते हैं।
दोनों फ्रेश होकर जमीन पर चटाई पर बैठकर वड़ा पाव खाते हैं और थोड़ी देर सो जाते हैं।

शाम को दोनों बाज़ार जाकर घर के लिए राशन, खाना पकाने के लिए बर्तन और बाकि छोटा मोटा सामान लेकर आते हैं। घर पहुंचकर इतना थक जाते हैं कि खाना खाकर सीधा सोने की तैयारी करने लगते हैं। सोते हुए अमर पूछता है…. कैसा चल रहा है हनीमून।
तारा हँसते हुए…..बहुत ही थकाने वाला।

अगले दिन पूरा समय घर की साफ़-सफाई में और सामान लगाने में बीत जाता है। शाम को अमर और तारा अपनी डांस प्रैक्टिस में व्यस्त हो जाते हैं क्योंकि  अगले दिन उनके सुपर डांसर शो के डांस गुरु के लिए ऑडिशन होता है।

उधर दिल्ली में दोनों के घर मातम छाया होता है। तारा के पिता जब तारा का मैसेज देखते हैं तो गुस्से से आगबबूला होकर फोन फैंक देते हैं। जूही, उसकी मम्मी घबराकर अपने कमरे से बाहर आते हैं।

दादी पूछती है….आखिर हुआ क्या है बोलेगा तू?

माँ तारा भाग गई है उस लड़के अमर के साथ। उसने शादी कर ली है और दिल्ली छोड़कर पता नहीं कहाँ चली गयी है वो?
दादी तारा की शादी की खबर सुनकर धम्म से बिस्तर पर गिर जाती है।

तभी जूही की माँ….दादी को संभालने के लिए जाती है।
दादी गुस्से से कहती है दूर हट मुझसे। अगर तूने बेटा पैदा किया होता तो आज मुझे और मेरे बेटे का नाम खराब नहीं होता।

तारा के पिता कहते हैं…. बेटा नहीं पैदा कर पायी कोई बात नहीं, कम से कम बेटी को अच्छे संस्कार तो दे सकतीं थी। वो भी तुम से नहीं हुआ। तुम्हारी बेटी मेरे मुँह पर कालिख मलकर भाग गई है, समझी तुम...

जूही हिम्मत करके कहती है…….पापा आप तारा की गलती के लिए मम्मी को क्यों दोषी ठहरा रहे हैं?

इसमें मम्मी की क्या गलती है? पापा तारा शादी करके गयी है, बिना शादी किए भागी नहीं है उसके साथ। दादी और आप अगर उस पर दबाव ना डालते तो वो ऐसा कदम कभी नहीं उठाती। असली दोषी तो आप दोनों ही हो।

दादी…. देख ले बेटा तेरी दूसरी बेटी भी हाथ से निकल रही है। कैसे ज़ुबान लड़ा रही है। जरूर जूही की और इसकी माँ की मिली भगत होगी तारा के भागने में।

जूही कुछ बोलने जा ही रही होती है कि जूही के मुँह पर एक तेज़ थप्पड़ पड़ता है। जूही की माँ जूही को सँभालने के लिए जूही की ओर जा रही होती है तभी जूही के पिता उसकी माँ का हाथ इतनी जोर से मरोड़ते हैं कि उनकी आँखों में आंसू आ जाते हैं।

दादी…..अपनी बीवी बच्चों की लगाम पहले ही हाथ में ले ली होती तो आज यह दिन देखना ना पड़ता हमें।

जूही रोते हुए कमरे में चली जाती है।
दादी…..आज से तारा का नाम कोई नहीं लेगा इस घर में, मर चुकी है अब वो हमारे लिए।

अमर के पिता भी अमर और तारा की शादी के पता चलने पर गुस्से से चिल्लाने लगते हैं अपनी बीवी पर और कहते हैं….. तुझे जरूर पता होगा दोनों शादी करके कहाँ भागे है बता मुझे?

अमर की माँ…. मुझे भी अभी-अभी आपसे ही पता चला है उसकी शादी के बारे में।
पिता….तेरा लाडला बेटा तुझे बिना बताए कुछ कर ले, यह मुमकिन नहीं है।

माँ….मैंने कहा ना मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है।

पिता….पागल लड़का है, मैंने ऐश करने के लिए कहा था और यह शादी करके बैठ गया। जब खाने के लाले पड़ेंगे तो अपने आप वापिस आयेगा घर। लेकिन उस लड़की को तो मैं कभी अपनी बहू नहीं मानूँगा।

अमर की माँ को आज अमर के पिता की गन्दी मानसिकता पर शर्म आ रही होती है। वो मन ही मन कहती है….शुक्र है मेरा बेटा मुझ पर गया है, अपने पिता पर नहीं।

मुम्बई..

तारा और अमर ठीक समय पर ऑडिशन के लिए पहुँच जाते हैं। उनके जैसे और भी डांसर्स आये होते हैं ऑडिशन के लिए। अपनी परफॉरमेंस के लिए उन्हें घण्टों इंतज़ार करना पड़ता है।
सुपर डांसर शो के जज होते हैं मीता कपूर, नैना अरोड़ा और पियूष कालिया। मीता कपूर और पियूष कालिया जाने माने कोरियोग्राफर्स होते हैं और नैना अरोड़ा एक मशहूर मॉडल।

पहले अमर का ऑडिशन होता है और फिर तारा का। ऑडिशन खत्म होने के बाद सभी रिजल्ट्स का इंतज़ार कर रहे होते हैं। तभी अमर के कंधे पर पीछे से कोई हाथ रखता है तो अमर पीछे मुड़कर देखता है तो पीहू खड़ी होती है। वो अमर और तारा को गले मिलकर हैलो बोलती है और कहती है….

अरे अमर और तारा तुम दोनों अब भी साथ हो, मेरा तो मेरे बॉयफ्रेंड से शो के बाद ही ब्रेकअप हो गया था।
अमर कहता है….अब तारा मेरी गर्लफ्रेंड नहीं, मेरी पत्नी है।

पीहू यह सुनकर हैरान हो जाती है और नकली मुस्कुराहट के साथ दोनों को शादी की बधाई देकर खिसक जाती है।

तारा …. मुझे यह लड़की बिल्कुल पसंद नहीं है।
अमर मुस्कुराते हुए कहता है …. उसकी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, मुझ पर सिर्फ तुम्हारा कॉपीराइट है।

ऑडिशन के रिजल्ट के लिए सबको स्टेज पर बुलाया जाता है। 12 डांसर्स सेलेक्ट होते हैं जिनमें तारा और अमर का नाम भी होता है। पीहू सेलेक्ट नहीं हो पाती है।

अमर और तारा अपना नाम सुनकर इतने खुश होते हैं कि दोनों एक दूसरे को गले से लगा लेते हैं, तभी नैना अरोड़ा पूछती है….तुम दोनों गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हो क्या?
अमर कहता है…..नहीं, हम हसबैंड-वाइफ हैं।

15 दिन बाद गोवा में शूटिंग शुरू होनी होती है , तब तक तारा और अमर के पास खूब सारा समय होता है एक दूसरे के साथ बिताने के लिए।

❤ सोनिया जाधव

   3
0 Comments